शेखपुरा. जिला स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर समाहरणालय के मंथन सभागार में समीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता डीएम आरिफ अहसन ने की. जिला के 32वें स्थापना दिवस के अवसर पर सुबह 06 बजे विकास मार्च-सह-प्रभात फेरी निकाली जायगी. जिसमें सभी अधिकारियों के साथ स्कूली छात्र –छात्राएं शामिल होगी. समाहरणालय परिसर से प्रभात फेरी चांदनी चौक,वी॰आई॰पी॰ रोड-मेंहुस मोड़ होते हुये श्यामा सरोवर पार्क तक जायेगी. इसके साथ ही श्यामा सरोवर में वन महोत्सव के अंतर्गत वृक्षारोपण का कार्य भी किया जायेगा.इस अवसर पर मुख्य आयोजन स्थल पर सभी विभागों के द्वारा स्टॉल लगाए जायेंगे. संबंधित विभाग के कर्मी स्टॉलों पर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों को उपलब्ध कराएंगे. मुख्य कार्यक्रम में जिला के प्रभारी मंत्री ,सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. स्थापना दिवस पर लगेगा हाट बाजार सात दिनों तक चलेगा इस अवसर पर सभी कार्यालयों, थानों, स्कूलों, पेट्रोल पम्प, जिले के सभी चैक-चैराहा पर स्थापित महापुरूषों की आदम कद प्रतिमा की साफ-सफाई के उपरांत ब्लू लाईट लगाने का निर्देश दिया गया. जिलेवासियों से भी अपने-अपने घरों को ब्लू लाईट से सजाने की अपील की गई है. इसके साथ ही नगर परिषद् शेखपुरा को वाहनों के माध्यमों से प्रचार-प्रसार कराने का भी निर्देश दिया गया. आगामी विधान सभा चुनाव के प्रचार-प्रसार संबंधी स्वीप कार्यक्रम आयोजित कराये जायेंगे. ’’एक वोट शेखपुरा के नाम’’ जिला स्थापना दिवस का मुख्य थींम होगा. साथ ही हाट बाजार भी लगाया जाएगा जो कि 07 दिनों तक चलेगा. जिसमें आवश्यकता संबंधी सामग्री आमजन खरीद सकतें है. विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए जायेंगे स्टॉल इस अवसर पर सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को अपने-अपने प्रखंड में 25-25 पौधे लगाने, प्रत्येक प्रखंड में स्थापना दिवस पर प्रखंड विकास पदाधिकारियों को नुक्कड़ नाटक का आयोजन करने का भी निर्देश दिया गया. साथ ही जिले में खेल-कूद प्रतियोगिता, क्रिकेट, बैंडमिटन, ताइक्वांडों, निबंध प्रतियोगिता, अभिभाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, छोटे-छोटे बच्चों का फैशन वाक एवं व्यजन मैला आदि का आयोजन कराने का दायित्व जिला शिक्षा पदाधिकारी शेखपुरा को दिया गया है. विभिन्न विभागों द्वारा 24 स्टॉल भी लगाया जाएगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन समाहरणालय मैदान में पांच बजे शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय वाद्ययंत्र कलाकारों एवं विभिन्न बाहरी कलाकारों के द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी. इस कार्यक्रम में सा रे गा म फेम अपूर्वा चक्रवर्ती को बुलाया गया है.कार्यक्रम के उपरांत विभिन्न प्रतियोगिताओं में अब्बल आये प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा.जिला स्थापना दिवस के कार्यक्रम में अधिक से अधिक जिलेवासियों को शामिल होने की अपील की गई है.बैठक में एडीएम,डीडीसी,सिविल सर्जन,डीईओ,डीएओ, के साथ-साथ अन्य स्तरीय पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है