शेखपुरा. 31 जुलाई को शेखपुरा जिला का स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया जायगा. समाहरणालय के परेड ग्राउंड में जिला के 32 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को अंतिम रूप देने को विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी जुटे रहे.जिसमें जिला स्थापना दिवस के अवसर पर सभी सरकारी कार्यालयों, थानों, स्कूलों, पेट्रोल पम्प, जिले के सभी महत्वपूर्ण चौक- चौराहों पर स्थापित महापुरूषों की आदमकद प्रतिमा की साफ-सफाई करने के बाद उसे ब्लू रोशनी से सुसज्जित किया गया है. साथ ही आमजनों से भी अपने घरों में ब्लू रोशनी लगाने की अपील की गई है.स्थापना दिवस के दिन सुबह 06.30 बजे विकास मार्च-सह-प्रभात फेरी निकाली जाएगी. जो समाहरणालय परिसर से चांदनी चौक –वी॰आई॰पी रोड होते हुए श्यामा सरोवर पार्क तक जायेगी. श्यामा सरोवर पार्क में वृक्षारोपण के साथ सम्पन्न होगा. स्थापना दिवस के अवसर पर प्रखंड स्तर पर भी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को प्रभातफेरी का आयोजन कराने का निर्देश दिया गया है. परेड ग्राउंड में होगा मुख्य कार्यक्रम जिला स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय स्थित परेड ग्राउड में 11.00 बजे दिन में होगा. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला के प्रभारी प्रभारी मंत्री राजू कुमार सिंह शामिल होंगे. इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद,शंभू शरण पटेल, सांसद विवेक ठाकुर, सांसद अरुण भारती, विधान पार्षद एन के यादव , विधान पार्षद संजीव कुमार,विधान पार्षद अजय कुमार, विधायक विजय कुमार, विधायक सुदर्शन कुमार,जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला कुमारी के साथ ही शेखपुरा नगर परिषद अध्यक्ष रश्मि कुमारी,बरबीघा नगर परिषद के मुख्य पार्षद सोनू कुमार .नगर पंचातय चेवाड़ा के अध्यक्ष लट्टू यादव उअर शेखोपुर सराय के मुख्य पार्षद रोहित मांझी को आमंत्रित किया गया है.इस अवसर पर जिले के विभिन्न कार्यालयों द्वारा मुख्य आयोजन स्थल पर 24 स्टॉलो के माध्यम से सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जायेगी. स्टॉल का उद्घाटन प्रभारी मंत्री के कर-कमलों द्वारा किया जायेगा. शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन संध्या 05.00 बजे से समाहरणालय मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय कलाकारों के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे. इस अवसर पर बाहर से भी कलाकारों को बुलाया गया है. डीएम ने इस अवसर पर जिलावासियों से विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर आयोजन को ऐतिहासिक बनाने की अपील की है. पूर्व विधायक ने किया रक्तदान शेखपुरा के जिला स्थापना दिवस के अवसर पर शेखपुरा विधानसभा के पूर्व विधायक रंधीर कुमार सोनी ने स्वेच्छा से अपना रक्त दान किया. सदर अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंचकर पूर्व विधायक ने अपना रक्तदान किया. इस मौके पर जदयू के राहुल कुमार,राजीव रंजन, शम्भु महतो एसीएमओ डॉ अशोक कुमार सहित दर्जनों समर्थक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है