22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फाइलेरिया मरीजों के लिए विशेष शिविर, प्रमाण पत्र बनवाने उमड़े दर्जनों मरीज

स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को फाइलेरिया रोग से पीड़ित मरीजों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.

सिलाव. स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को फाइलेरिया रोग से पीड़ित मरीजों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का मुख्य उद्देश्य रोगियों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना था. शिविर में सिलाव और आसपास के क्षेत्रों से दर्जनों मरीज पहुंचे. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, क्षेत्र में फाइलेरिया (हाथी पांव) से पीड़ित मरीजों की संख्या 400 से अधिक है. ऐसे में प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए मरीजों में खासा उत्साह देखा गया.

स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों ने बताया कि प्रमाण पत्र उन्हीं मरीजों को दिये जा रहे हैं, जो जांच के बाद इस बीमारी से ग्रसित पाये गये हैं. यह प्रमाण पत्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विशेष योजनाओं का लाभ उठाने के लिए अनिवार्य है. फाइलेरिया रोगियों के लिए सरकार की कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं, जिनमें नि:शुल्क दवा वितरण, आवश्यक उपचार सुविधा, ट्राइसाइकिल, विशेष पेंशन योजना और पुनर्वास सहायता शामिल हैं. लेकिन इन सभी योजनाओं का लाभ केवल प्रमाणित मरीजों को ही मिल सकता है. शिविर में सहयोग कर रही पिरामल संस्था की आरती कुमारी ने बताया कि फाइलेरिया का समय पर इलाज बेहद जरूरी है, अन्यथा यह बेहद पीड़ादायक हो सकता है. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा फाइलेरिया की जांच, इलाज और दवा पूरी तरह नि:शुल्क दी जाती है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि फाइलेरिया पीड़ितों के लिए प्रमाण पत्र जरूरी है, तभी वे सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel