बिंद. प्रखंड कार्यालय में शिविर लगाकर 35 मजदूरों को ई-श्रम कार्ड बनाया गया. श्रम कार्ड बनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रम कार्ड बनाने में पुरुष से ज्यादा महिलाओं ने रूची दिखाई. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अजीत कुमार ने कहा कि सरकार मजदूरों के उत्थान व सहायता प्रदान करने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. खेतीहर मजदूरों के लिए ई-श्रम कार्ड योजना काफी फायदेमंद साबित होने वाली है. मजदूरों का ई श्रम कार्ड बनने से सरकारी लाभ उठाने में काफी मददगार साबित होगा. मजदूरों के लिए श्रमिक कार्ड योजना एक कल्याणकारी योजना है. श्रम कार्ड तीन तरह के बनाये जा रहे हैं. अप्रवासी मजदूरों का भी कारण बनाया जा रहा है. असंगठित क्षेत्र के खेतीहर मजदूरों, भवन निर्माण, ईंट भट्टा मजदूर, घरेलू कामगार, रिक्शा चालक व अन्य श्रमिकों के लिए यह योजना काफी फायदेमंद है. श्रमिकों को कई तरह के लाभ पहुंचाने वाली योजना है. यह योजना श्रमिकों को समाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा व वित्तीय सहायता प्राप्त करने में मदद करती है. ई-श्रम कार्ड धारक श्रमिकों को बीमा, पेंशन व अन्य सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलता है. मजदूरों कोकिसी घटना या दूर्घटना में आकस्मिक मौत हो जाने पर दो लाख रूपए का बीमा मिलता है. मौके पर राजेश कुमार, संतोष कुमार, रामनरेश प्रसाद व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है