शेखपुरा. शहर के अभ्यास मध्य विद्यालय परिसर के समीप तीन करोड़ 47 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित शिक्षा भवन का उद्घाटन डीएम आरिफ अहसन ने फीता काटकर किया. इस मौके पर डीडीसी संजय कुमार, एडीएम, डीसीएलआर, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ तनवीर आलम, स्थापना डीपीओ रवि शास्त्री, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, खेल पदाधिकारी, जिला माध्यमिक और प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि के आलावे शिक्षा विभाग के कर्मचारी गण मौजूद थे. शिक्षा भवन का निर्माण बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के द्वारा कराया गया है. आगत अतिथियों का स्वागत डीईओ डॉ तनवीर आलम ने जलजीवन हरियाली का प्रतीक चिन्ह पौधा एवं अंग वस्त्र देकर किया. उद्घाटन के दौरान डीएम ने कहा कि यह भवन तीन करोड़ सैंतालीस लाख की लागत से तैयार किया गया है. नवनिर्मित भवन में शिक्षा विभाग से संबंधित सभी शाखाओं का सुचारू संचालन की व्यवस्था की गयी है. अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है. जिससे विभागीय कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली के लिए मजबूत प्रशासन का आधार होना आवश्यक है. इस भवन के निर्माण से शैक्षणिक योजनाओं के बेहतर मॉनीटरिंग में सहूलियत होगी. हमारी प्राथमिकता शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और हर बच्चे तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करने को है. वही, डीइओ डॉ तनवीर आलम ने बताया कि पूर्व में कार्यालय चार स्थानों पर चल रहा था. जिससे मॉनीटरिंग करने या समीक्षा करने में असुविधा होती थी और कार्यालय में संरचनारात्मक सुविधाओं का अभाव था. वर्तमान में जिला शिक्षा पदाधिकारी के अधीन में जिला स्थापना शाखा, योजना लेखा, मध्याह्न भोजन, माध्यमिक साक्षरता, समग्र शिक्षा, शिक्षा विभाग की सभी पांच शाखाएं नये भवन में शिफ्ट कर गयी. जहां एक बिल्डिंग में सभी शाखाओं का कार्य एक जगह आसानी से निष्पादन हो सकता है. इस मौके पर पौधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. डीएम सहित अन्य पदाधिकारियों ने इस मौके पर पौधे लगाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है