बिहारशरीफ. एकंगरसराय थाना पुलिस को सोमवार को एक बड़ी कामयाबी मिली जब 21 वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात बिजली का तार चोर श्रवण बेलदार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त वर्ष 2003 से बिजली विभाग के तारों की चोरी के कई मामलों में फरार था. प्राप्त सूचना के अनुसार, आरोपी श्रवण बेलदार (उम्र लगभग 60 वर्ष), पिता सरयुग बेलदार, ग्राम पार्थु, थाना एकंगरसराय, जिला नालंदा, लंबे समय बाद अपने गांव लौटा था. गुप्त सूचना के आधार पर एकंगरसराय थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने वरीय अधिकारियों को सूचित कर एक विशेष छापामारी दल का गठन किया. गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम पार्थु स्थित अभियुक्त के घर पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया कि अभियुक्त पर बिजली विभाग की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और चोरी जैसे संगीन मामलों में प्राथमिकी दर्ज है. गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा, पुअनि निर्मल सिंह, सअनि प्रमोद कुमार, नागेंद्र कुमार, सिपाही अजय कुमार वर्मा, सुमंत कुमार, चालक सिपाही शुभम कुमार शामिल थे. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा, पुअनि निर्मल सिंह, सअनि प्रमोद कुमार, नागेंद्र कुमार, सिपाही अजय कुमार वर्मा, सुमंत कुमार, चालक सिपाही शुभम कुमार शामिल थे. गोपाल बाबू के निधन पर जताया शोक
राजगीर. प्रखंड के मालीसांढ बराज के सूत्रधार किसानों के हितैषी बढ़ौना के गोपाल महतो उर्फ सरदार जी के निधन से लोग मर्माहत हैं. बेन की पूर्व जिला पार्षद चंद्रकला कुमारी ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वे किसानों और इलाके के सच्चे हितैषी थे. उन्हीं की देन मालीसांढ बराज है, जिससे राजगीर, सिलाव, बेन, बिहारशरीफ, इस्लामपुर आदि प्रखंडों के खेतों की सिंचाई हो रही है. उन्होंने कहा कि गोपाल बाबू पैमार नदी में 60 फीट बांध नहीं बांधते तो शायद सरकार का ध्यान भी इस ओर नहीं आती. चंद्रकला कुमारी ने उनकी आत्मा की शांति और परिजनों को धैर्य धारण करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. जय कुंवर राजवंशी ने कहा कि गोपाल बाबू निर्भिक और साहसी थे. उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है