22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कतरीसराय में बीस सूत्री बैठक संपन्न, विधायक ने विकास कार्यों में लापरवाही पर जतायी नाराजगी

स्थानीय विधायक जितेंद्र कुमार की उपस्थिति में सोमवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रथम बीस सूत्री कि बैठक किया गया.

कतरीसराय. स्थानीय विधायक जितेंद्र कुमार की उपस्थिति में सोमवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रथम बीस सूत्री कि बैठक किया गया जिसमें राज्य व केंद्र सरकार के योजनाओं पर विस्तार से चर्चा किया गया. बैठक में स्थानीय विधायक जितेंद्र कुमार ने बारी बारी से सभी पदाधिकारियों से विभागीय योजनाओं कि जानकारी ली एवं विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरतने की पदाधिकारियों की हिदायत दी एवं बैठक से अनुपस्थित पदाधिकारियों पर कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. वहीं बैठक में जब बीस सूत्री अध्यक्ष कृष्णमूर्ति कुमार उर्फ रौशन ने पत्रकारों कि मौजूदगी नहीं रहने पर बीडीओ प्रेम कुमार से पूछा कि बैठक कि सूचना पत्रकारों को क्यों नहीं दिया गया. जबकि बैठक पूर्व निर्धारित था. इसपर बीडीओ चुप्पी साध गये तब विधायक जितेंद्र कुमार ने बीडीओ को फटकार लगाते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह की गलती नहीं होना चाहिए. पत्रकारों को बुलाना अनिवार्य है. ताकि बैठक में हुए समीक्षाएं को लोग अखबार व टीबी के माध्यम से जानकारी हासिल कर सके. बैठक में बीस सूत्री सदस्य रणबीर सिंह ने कहा कि आप सभी पदाधिकारियों से गुजारिश है कि हमारे प्रखंड के लिए कुछ अच्छा करें. ताकि लोग आपके जाने के बाद भी याद करें. बैठक में बीडीओ प्रेम कुमार सीओ मनोज कुमार, थानाघ्यक्ष सत्यम तिवारी, बीइओ अब्दुल मन्नान, मनरेगा पीओ आशुतोष कुमार, जेई अमित कुमार, प्रखंड प्रमुख राजीव कुमार, बीस सूत्री उपाघ्यक्ष रजनीश कुमार मुन्ना, पूर्व प्रमुख धनंजय प्रसाद, रामविलास राउत उर्फ खिट्टर मुखिया, सुभाष कुमार, सुबोध प्रसाद सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel