बिंद. स्थानीय बिंद थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में गुरुवार की रात मजदूरी के भुगतान को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद के दौरान पहले दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज हुई, फिर देखते ही देखते लाठी-डंडों से जमकर मारपीट होने लगी. इस मारपीट में दोनों पक्षों की ओर से कुल सात लोग घायल हो गए. घायलों को परिजनों एवं ग्रामीणों की सहायता से इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां डॉ. सुनील कुमार द्वारा उनका इलाज किया गया. घायलों में राजकुमार रविदास, बलराम रविदास, समुद्री देवी, रामपत कुमार, नीतीश कुमार, पुष्पा देवी और बिट्टू कुमार शामिल हैं. इस संबंध में बिंद थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है. एक पक्ष से राजकुमार रविदास ने पांच लोगों के विरुद्ध तथा दूसरे पक्ष से पुष्पा देवी ने चार लोगों के विरुद्ध आवेदन दिया है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है