इसलामपुर. खोदागंज थाना क्षेत्र मे विधुत विभाग की टीम ने डौरा और पिलखी गांव मे छापेमारी कर चार लोगो को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा और डौरा गांव के मुदन राउत पर 22782 रुपया और विंदू प्रसाद पर 22782 रुपया एंव नंदू राउत पर 15260 रुपया तथा पिलखी गांव के हसन इमाम पर 21331 रुपया जुर्माना लगाते हूए थाना मे प्राथमिकी दर्ज करवाया है. छापेमारी टीम मे सहायक विधुत अभियंता उमाशंकर, कनीय विद्युत अभियंता अमरेश कुमार, मुकेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, छोटे रजक सहित अन्य कई कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है