इसलामपुर. बिजली कंपनी की छापेमारी टीम ने प्रखंड के हसनगंज और वकौर गांव में छापेमारी कर अवैध रुप से विधुत उपयोग करते 7 लोगों को पकडा. और जुर्माना लगाते हुए थाना मे प्राथमिकी दर्ज करवाया है. सहायक विधुत अभियंता उमाशंकर ने वताया कि कनीय विधुत अभियंता नीतीश कुमार के नेतृत्व मे टीम गठित कर वकौर और हसनगंज गांव मे छापेमारी किया गया. जिसके दौरान अवैध रुप से विधुत उपयोग करते सात लोगों को पकडा गया है. पकड़े गए लोगों मे वकौर गांव के नंदू पासवान पर 12713 रुपया, तरुण कुमार पर 7827 रुपया,हसनगंज गांव के अशोक जमादार पर 25217 रुपया, रामप्रवेश चौहान पर 10432 रुपया, सुशील देवी पर 10532 रुपया,गुडू जमादार पर 6394 रुपया,श्यामसुंदर चौहान पर 4066 रुपया जूर्माना लगाते हुए इसलामपुर थाना मे प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है. छापेमारी टीम मे शशि भूषण कुमार, सुधीर कुमार सिहं,सत्येंद्र कुमार, मंट, कुमार आदि कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है