शेखपुरा. अरियरी थाना क्षेत्र के केमरा मोड के समीप घात लगाए अपराधियों द्वारा बीती देर शाम 60 वर्षीय बुजुर्ग कृष्णा ढाढी को ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराई गई है .इस घटना को लेकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी में जुट गई है. हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. गौरतलब है कि इस घटना में कृष्णा ढाढी की मौके पर ही मौत हो गई थी .मृतक केमरा गांव का रहने वाला था . मृतक शेखपुरा बाजार से ई रिक्शा पर सवार होकर बीती देर शाम अपने गांव केमरा जा रहा था. इसी क्रम में डीहा गांव से आगे बढ़ने पर केमरा मोड़ के समीप घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ उसे चार गोलियां मारी और वहां से फरार हो गए . घटना के बाद वहां पूरी तरह-फ़रातफ़री मच गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा आसपास के कई क्षेत्र में छापेमारी अभियान भी चलाया गया परंतु किसी भी अपराधी को पकड़ा नहीं जा सका .अरियरी थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक भी पूर्व में घटित एक हत्या के मामले में आरोपी था और वह गवाही देने के लिए कोर्ट गया था. वापसी के दौरान उसकी हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. इस पूरे मामले में मृतक के पुत्र प्रमोद राम ने गांव के ही अरुण राम सहित आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. सभी अभियुक्त गांव छोड़कर फरार है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है