हिलसा. सोमवार की देर रात हिलसा शहर के व्यस्तम चौक बरुण तल सिगरेट खरीदने को लेकर दुकानदार से हुई थी़ कहासुनी में बदमाशों ने फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी़ गोलीबारी में एक ग्राहक को गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया़ जख्मी की पहचान शहर के दारोगा कुआं मोहल्ला के रहने बाला 20 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में की गयी है. घटना के बाद दुकानदारों में दहशत का माहौल बना हुआ है. इस संबंध में स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि हिलसा बाजार के वरुण तल के पास पिंटू नामक व्यक्ति अपनी दुकान चलाता है. शाम के वक्त सूरज कुमार नाम के एक युवक से सिगरेट को लेकर कहा सुनी हुई थी. इसके बाद रात करीब 10 बजे सूरज अपने सहयोगी के साथ वहां पहुंचा और फायरिंग कर दी, जहां दुकानदार मौका पाकर फरार हो गया. वहीं दुकान के पास कुछ खरीदारी कर रहे ग्राहक राहुल कुमार गोली लगने से जमीन पर गिर गये. वहीं लोग अपने जान बचाने के लिए इधर उधर छुपने लगे. गोलीबारी की इस घटना में जख्मी हो गया. दो राउंड फायरिंग की बात सामने आ रही है. गोलीबारी में दुकान में रखा फ्रिज भी क्षतिग्रस्त हो गया है. लोगों में चर्चा है कि दुकान में नशीले पदार्थ का कारोबार होता है जिसके कारण आये दिन वहां पर असामाजिक तत्वों का जमावाड़ा लगा रहता है. उधारी नहीं देने को लेकर भी गोलीबारी की बात सामने आ रही है़ डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के उपरांत स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है़ बदमाश के खिलाफ पुलिस छापेमारी में जुट गयी है़ आरोपित फरार है़ जख्मी खतरे से बाहर है जिनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है़ मामूली सी बात को लेकर हवाई फायरिंग हुई थी जिसमें राहुल जख्मी हो गया है़ थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि सूरज कुमार सहित सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है़ आरोपित फरार है़ बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छामेमारी की जा रही है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है