शेखपुरा. जाति आधारित गणना के अनुसार सभी वर्गों के आर्थिक रूप से गरीब परिवारों के आर्थिक उत्थान के लिए विशेष अभियान के तहत बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत जिले के 270 लाभुकों के खाते में 50-50 हजार रुपए की पहली राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया गया. जबकि इस मौके पर समाहरणालय में आयोजित कार्यक्रम में डीएम आरिफ अहसन ने बिहार उद्यमी योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया. पहली किस्त की राशि डीबीटी के माध्यम से मिलने और स्वीकृति पत्र पाने पर लाभुकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त जताया. लाभुकों ने कहा कि पहले दूसरे के यहां बेहद कम मजदूरी पर किसी तरह से काम कर जीवन बसर कर रहे थे. लेकिन आज खुद का रोजगार का अवसर मिला है. इससे अब खुद कमाने के साथ दूसरे को रोजगार दे सकेंगे. इस योजना के दिव्यांग लाभुकों ने सीएम नीतीश को धन्यवाद दिया और कहा कि इस तरह के योजना देने से हम जैसे लोगों को मनोबल को बढ़ाए जाने का काम किया है. इस संबंध में डीएम आरिफ अहसन ने कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण योजना में एक योजना काफी सफल है. जिससे लोगो को रोजगार के अवसर मिलेगा साथ ही इससे लाभुक दूसरे के लिए रोल मॉडल साबित होंगे. उन्होंने कहा कि कुल 62 तरह के ट्रेड के लाभुकों को लाभ दिया गया. वहीं, जिला उद्योग महाप्रबंधक सुजात ने कहा कि इस योजना के तहत आज 270 लाभुकों के खातों में पहले किस्त के तौर पर पचास- पचास हजार रुपया भेजा गया है. उन्होंने जिले में इस योजना के तहत कुल एक करोड़ पैंतीस लाख रुपया लाभुकों के खाते में आने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है