23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो किशोर सहित पांच बदमाश धराये

गिरियक थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या की साजिश रच रहे दो किशोर सहित पांच बदमाशों को भारी मात्रा में हथियार के साथ धर दबोचा.

बिहारशरीफ. गिरियक थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या की साजिश रच रहे दो किशोर सहित पांच बदमाशों को भारी मात्रा में हथियार के साथ धर दबोचा. यह कार्रवाई 26 जुलाई की रात करीब 8 बजे की गई. पुलिस को व्हाट्सएप के माध्यम से एक ऑडियो क्लिप प्राप्त हुई, जिसमें अजय कुमार एवं एक विधि विरुद्ध बालक के बीच गोरेलाल यादव के पुत्र नितीश की हत्या की साजिश की बातचीत रिकॉर्ड थी. सूचना की गंभीरता को देखते हुए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गई. गिरफ्तार आरोपियों में गिरियक थाना क्षेत्र के ग्राम सतौआ बेलदारी निवासी मुन्नी यादव के पुत्र संजीत कुमार, विलाश यादव का पुत्र लोकेश कुमार एवं गिरियक निवासी स्व. मिश्री गोप का पुत्र अजय कुमार शामिल है इसके अलावा दो विधि विरुद्ध बालकों को निरुद्ध किया गया है, जबकि मुन्नी यादव अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. इस दौरान एक देशी कट्टा, एक पिस्टल का मैगजीन, 35 जिंदा कारतूस एवं पांच स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर एक बालक के घर से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद किए गए. साथ ही, अजय कुमार के घर से एक स्मार्ट फोन भी जब्त किया गया. इस संबंध में गिरियक थाना में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी पुलिस ने फरार आरोपी मुन्नी यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है. साथ ही इस मामले में संलिप्त अन्य अपराधियों की भी पहचान कर कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजगीर सुनील कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजगीर रमण कुमार, डीआईयू प्रभारी आलोक कुमार सिंह, थानाध्यक्ष गिरियक दीपक कुमार, थानाध्यक्ष सिलाव मो. इरफान खान, थानाध्यक्ष, कतरीसराय सत्यम तिवारी, थानाध्यक्ष पावापुरी ओपी गौरव कुमार सिंह, परि.पुअनि गिरियक राहुल कुमार, विभाकर चौधरी, राजेश कुमार, रोशन कुमार, निशांत भूषण ज्ञानेन्दु सहित गिरियक थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel