बिहारशरीफ. जिले भर में बुधवार को मौसम ने कहर बरपाया. अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ठनका की चपेट में आकर पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं. मरने वालों में महिलाएं, एक किशोर और किसान शामिल हैं. सभी घटनाएं खेतों में काम करने या खुले स्थान पर होने के दौरान हुईं.
नगरनौसा में धान रोप रही महिला की मौत
वेना थाना क्षेत्र के गिरिधरचक गांव में 55 वर्षीय रंधीर कुमार उर्फ गब्बर सिंह की उस समय जान चली गई, जब वे दक्खिनवारी खंधा में खेत पर मौजूद थे. ठनका गिरने से वह गंभीर रूप से झुलस गए. परिजन उन्हें पावापुरी मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
नूरसराय में महिला की मौके पर मौत
रहुई थाना क्षेत्र के चंदुआरा गांव में 55 वर्षीय किसान रामविलास यादव की खेत में पटवन करते समय वज्रपात से मौत हो गई. ग्रामीणों ने जब तक कुछ समझा, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई. स्थानीय मुखिया आर्यन उर्फ सिंकू ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.
गिरियक में ननिहाल आए किशोर की गई जान
गिरियक थाना क्षेत्र के इंग्लिशपर गांव में 13 वर्षीय सागर कुमार, जो शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय निवासी था और ननिहाल आया हुआ था, अन्य बच्चों के साथ मैदान में खेल रहा था. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गया. उसे पावापुरी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस हादसे में एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया है और उसका इलाज चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है