28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हथियार के साथ पांच आरोपित गिरफ्तार

जिले के सारे थाना अंतर्गत पिपरापुर गांव में मारपीट व फायरिंग की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.

बिहारशरीफ. जिले के सारे थाना अंतर्गत पिपरापुर गांव में मारपीट व फायरिंग की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई और पूरे गांव की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया. बीते 11 जून की शाम करीब सात बजे पिपरापुर गांव में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया, जो मारपीट और फायरिंग में बदल गया. सूचना मिलते ही सारे थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. अंचल पुलिस निरीक्षक (अस्थावां) के नेतृत्व में अतिरिक्त बल के साथ गांव की घेराबंदी की गई. जहां कुल 5 आरोपी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से फायरिंग में प्रयुक्त एक देसी कट्टा, फायर किए गए 3 खोखा (315 बोर, जिन पर 8MMKF अंकित) है बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज किया गया जिसमें पहले पक्ष से सारे थाना क्षेत्र के पिपरापुर गांव निवासी स्व. सिया महतो के पुत्र विनोद महतो एवं उसके पुत्र नीरज कुमार एवं एक 17 वर्षीय किशोर को भी किया गया निरुद्ध किया गया. वही दूसरे पक्ष से नागेश्वर महतो के पुत्र मनोज महतो एवं उसके पुत्र मोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया है. सारे थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है. फिलहाल गांव की स्थिति सामान्य है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन सतर्क है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel