24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिलसा में पर्व को लेकर किया गया फ्लैग मार्च

मुस्लिम समुदाय का बकरीद पर्व का नवाज शनिवार को अदा की जायेगी. इसकी तैयारी पूरी हो गई है.

हिलसा. मुस्लिम समुदाय का बकरीद पर्व का नवाज शनिवार को अदा की जायेगी. इसकी तैयारी पूरी हो गई है. बकरीद को लेकर बच्चे बूढ़े नौजवान में खासे उत्साह है. बकरीद का नमाज ईदगाहों में मौलाना के द्वारा अदा कराया जाएगा. नमाज के बाद लोग एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देंगे और कुर्बानी की रस्म अदा की जाएगी. कुर्बानी का सिलसिला तीन दिन तक चलेगा. त्योहार को देखते हुए ईदगाह और मस्जिदों की विशेष सफाई कराई गई है. मो परवेज आलम ने बताया कि हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन जगहों पर नमाज पढ़ी जाएगी. सबसे पहले 6:30 बजे सुबह ईदगाह, 7:00 परबलपुर मस्जिद में एवं 7:30 बजे में जमा मस्जिद में नमाज अदा की जायेगी. थाना अभिजीत कुमार ने बताया शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील स्थानों पर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. ईदगाहों और मस्जिदों के आसपास पुलिस बल की तैनाती रहेगी. शुक्रवार को बकरीद पर्व को लेकर अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी बृजेश कुमार मौर्य की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित किया गया. बैठक मे हिलसा अनुमंडल के विभिन्न प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी समेत विभिन्न प्रखंड के कर्मी उपस्थित हुए. बैठक में बकरीद पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने हेतु जगह चिन्हित कर पतिनियुक्ती की गई है. उन्होंने कहा की बकरा को हलाल करते समय किसी प्रकार का वीडियो सोशल मीडिया पर नहीं डाले व हलाल के समय जो खून निकलता है. उसे कहीं खुले स्थान एवं नाले में नहीं बहाना है. उसके लिए गड्ढा खोदकर उसी में डालकर गड्ढे को भर देना है ऐसा अगर कोई करता है तो करवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel