28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में 49 नये मतदान केंद्रों का गठन

जिले में 49 नए मतदान केंद्र का गठन किया गया है. जिसमें 22 जिले के शेखपुरा और 27 बरबीघा विधानसभा में है.

शेखपुरा. जिले में 49 नए मतदान केंद्र का गठन किया गया है. जिसमें 22 जिले के शेखपुरा और 27 बरबीघा विधानसभा में है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर 582 हो गई है. इसके पहले जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 533 मतदान केंद्र थे. चुनाव आयोग के तय कार्यक्रम के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा राजनीतिक दलों से विचार विमर्श के बाद जिले में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव भेजा गया था. जिस पर चुनाव आयोग की मुहर लग गई है. चुनाव आयोग से प्राप्त इन सभी मतदान केदो का ब्यौरा राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को सुपुर्द कर दिया गया है. इस संबंध में आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी में बताया गया कि शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में पहले के 285 मतदान केंद्रों में 22 केंद्र की बढ़ोतरी हुई है. अब शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केदो की संख्या 307 हो गई है. उसी प्रकार बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में पहले से 248 मतदान केंद्रों में 27 केंद्रों की बढ़ोतरी हुई है. जिसे बढ़ाकर अब यह संख्या 275 हो गई है. बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों के पुनर्गठन में एक नए भवन सरिका में चयनित किया गया है.जबकि अन्य मतदान केंद्र की संख्या बढ़ने के बाद भी मतदान भवन की संख्या में वृद्धि नहीं की गई है. मतदाताओं की सुविधा और अधिक से अधिक मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने आगामी विधानसभा मतदान के दौरान एक मतदान केंद्र पर 1200 मतदाताओं की संख्या रखने को लेकर यह नया पुनर्गठन किया है. उधर चुनाव आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले में विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य भी अपने गति से जारी है. रविवार को जिले के सभी बीएलओ ने बीएलए के साथ बैठक कर इस कार्य को अंतिम रूप देने को लेकर आपस में विचार विमर्श करते हुए तथ्यों को साझा किया. बीएलओ की तैनाती चुनाव आयोग द्वारा और बीएलए राजनीतिक दल द्वारा तैनात किया जाता है. चुनाव आयोग द्वारा सभी घरों में वितरित विशेष गणना प्रपत्र अभी तक भरकर वापस नहीं करने के काम में सभी बीएलए को मदद करने की अपील की.

50 हजार से ज्यादा मतदाताओं को प्रपत्र भरकर वापस करने में राजनीतिक दलों से मांगा सहयोग

सभी पार्टी कार्यालय में ऐसे मतदाताओं की भेजी गई है सूची

शेखपुरा. चुनाव आयोग के निर्देश के तहत चलाए जा रहे विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य जिले में तेजी से किया जा रहा है. चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत बीएलओ घर-घर जाकर लोगों को विशेष गणना प्रपत्र भरने को दिया है. लेकिन, अभी तक 50 हजार से ज्यादा मतदाताओं ने गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को वापस नहीं किया है. इसे लेकर जिला निर्वाचन शाखा ने उन सभी मतदाताओं की सूची जिले के सभी राजनीतिक पार्टियों को उपलब्ध कराया है. जिसमें मतदाताओं के विधानसभा सहित मतदान केंद्रों के ब्यौरा और उनके माता-पिता संबंधी के नाम के साथ सभी सूचनाएं वर्णित हैं. 2003 के मतदाता सूची में उनके नाम दर्ज होने के बारे में भी जानकारी राजनीतिक पार्टियों को प्रदान की गई है. इस संबंध में सभी जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन शाखा द्वारा राजनीतिक दलों को इन सभी मतदाताओं के प्रपत्र भरकर वापस करने के काम में सहयोग करने की अपील की गई है. आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 5 लाख 11468 मतदाताओं को चुनाव आयोग द्वारा विशेष गणना प्रपत्र घर घर जाकर उपलब्ध करा दिया गया है. जिसमें से लगभग 92 प्रतिशत यानी 4 लाख 69 हजार 44 मतदाताओं ने गणना प्रपत्र भरकर वापस कर दिया है. और उसमें से लगभग 91 प्रतिशत यानी 4 लाख 64 हजार 982 भरे हुए प्रपत्र चुनाव आयोग के पोर्टल पर अपलोड भी कर दिया गया है. साथ ही इसकी सूचना मतदाताओं को उनके मोबाइल पर दे दी गई है. मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अभी तक जिले में 24,786 ऐसे मतदाताओं के नाम सामने आए हैं जिनकी या तो मृत्यु हो गई है या उनके नाम दो स्थान पर अंकित है या फिर वह अस्थाई रूप से अभी अपने निर्धारित आवास पर नहीं रह रहे हैं. यह संख्या अभी और बढ़ाने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel