हिलसा. स्थानीय थाना क्षेत्र के लोहंडा गांव में गुरुवार को हुई मारपीट की घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी महिला की पहचान लोहंडा गांधी वास निवासी वीरेंद्र प्रसाद की 55 वर्षीय पत्नी शोभा देवी के रूप में की गई है. शोभा देवी ने गुरुवार को हिलसा थाना में दिए आवेदन में बताया कि कुछ लोग उनके घर में घुसकर रॉड और चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिए. इस दौरान हमलावरों ने उनके कान की बाली और मंगलसूत्र भी छीन लिए और जान से मारने की धमकी दी. घटना को लेकर शोभा देवी ने गांव के ही राम सुमर महतो, पिंकू कुमार, भतु कुमार और रवि कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. इस संबंध में हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है