22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप

दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय मोहल्ला के समीप एक युवक का शव खेत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की गर्दन पर जख्म के निशान पाये गये हैं.

बिहारशरीफ. दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय मोहल्ला के समीप एक युवक का शव खेत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की गर्दन पर जख्म के निशान पाये गये हैं, जिससे हत्या की आशंका जतायी जा रही है. परिजनों ने युवक के दोस्तों पर हत्या का सीधा आरोप लगाया है. मृतक की पहचान सूरज कुमार (19 वर्ष) के रूप में की गयी है, जो मानपुर थाना क्षेत्र के भौरावर तर गांव निवासी सरूण महतो का पुत्र था। सूरज स्नातक पार्ट वन का छात्र था. दोस्त बुलाकर ले गया था घर से : मृतक की मां, अंजू देवी, जो सदर अस्पताल में आशा हैं, ने बताया कि मंगलवार की सुबह गांव के ही कुछ दोस्तों ने सूरज को घर से बुलाकर ले गये थे. देर शाम थाना से सूचना मिली कि सूरज की तबीयत खराब है, जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे. चिकित्सकों ने सूरज को मृत घोषित कर दिया. मां अंजू देवी का आरोप है कि दोस्तों ने ही उसकी हत्या की और शव को खेत में फेंक दिया. इलाके में नशा करने की चर्चा : स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतक अक्सर दोस्तों के साथ देवीसराय इलाके में आकर नशा किया करता था, लेकिन परिजन इस बात को सिरे से नकारते हैं और हत्या के पीछे गहरी साजिश बता रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज : इस संबंध में दीपनगर थाना अध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पायेगा. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं और मृतक के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस हत्या, दुर्घटना और अन्य सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel