23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नालंदा महिला कॉलेज में फीस विवाद पर बवाल, छात्राओं ने जाम की सड़क

नालंदा महिला कॉलेज में मंगलवार को नामांकन शुल्क को लेकर छात्राओं ने जमकर प्रदर्शन किया. आरोप है कि कॉलेज प्रशासन निर्धारित शुल्क से अधिक 2380 से 2500 रुपये तक वसूल रहा है़

बिहारशरीफ. नालंदा महिला कॉलेज में मंगलवार को नामांकन शुल्क को लेकर छात्राओं ने जमकर प्रदर्शन किया. आरोप है कि कॉलेज प्रशासन निर्धारित शुल्क से अधिक 2380 से 2500 रुपये तक वसूल रहा है, जबकि आसपास के कॉलेजों में यह राशि काफी कम है. छात्राओं ने बिना रसीद के पैसे लिए जाने का आरोप लगाते हुए इसे वित्तीय अनियमितता बताया. आक्रोशित छात्राओं ने कॉलेज के समक्ष मुख्य सड़क को जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. एक छात्रा ने कहा, हमसे जबरन अधिक शुल्क लिया जा रहा है, जबकि अन्य कॉलेजों में इसकी आधी राशि ली जा रही है. कॉलेज प्रशासन ने किया आरोपों का खंडन : प्राचार्य डॉ जितेंद्र रजक ने प्रदर्शन को बाहरी तत्वों की साजिश करार दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि कॉलेज को राज्य सरकार से मिलने वाली क्षतिपूर्ति राशि करीब 5.74 करोड़ रुपये अबतक लंबित है. इसी कारण कॉलेज को अपनी व्यवस्थाएं आंतरिक संसाधनों से चलानी पड़ रही हैं. डॉ रजक ने कहा, छात्राओं से लिया गया शुल्क पूरी तरह ऑनलाइन माध्यम से लिया जा रहा है. पर्ची से वसूली या रसीद नहीं देने का आरोप निराधार और भ्रामक है. घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और कॉलेज प्रबंधन ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया और छात्राओं से संवाद कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. रहुई, मिल्की पुल पर डिवाइडर चढ़कर फंसा तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, बाल-बाल बचे यात्री बिहारशरीफ. भागन बीघा ओपी क्षेत्र अंतर्गत मिल्की पुल के समीप शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकरा गयी. पटना से बिहारशरीफ आ रही यह स्कॉर्पियो जैसे ही पुल के समीप पहुंची कम रोशनी और सड़क पर उचित संकेतक के अभाव में डिवाइडर से जा टकराया और उस पर चढ़कर फंस गया़ गनीमत रही कि वाहन पर सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गयेए अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह स्थान हादसों के लिए कुख्यात बनता जा रहा है़ आये दिन कोई न कोई वाहन यहां दुर्घटनाग्रस्त हो रहा है. भागन बीघा ओपी प्रभारी शैलेष कुमार झा ने बताया कि यह क्षेत्र नगर निगम सीमा में आता है और वहां बहुत छोटा डिवाइडर है, साथ ही पर्याप्त स्ट्रीट लाइट नहीं है. उन्होंने नगर निगम से अपील की कि वहां जल्द से जल्द लाइट लगवाएं और उचित संकेतक लगाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel