घाटकुसुंभा. प्रखंड अंतर्गत बेलौनी गांव से पश्चिम जखराज स्थान से धानौका तक लघु सिंचाई विभाग द्वारा लगभग एक करोड़ राशि से बेलौनी, सहारा, माफो खंदा में जखराज स्थान से धानौका तक कई आहर का कार्य किया जाएगा. कार्य शुभारंभ से पहले भूमि पूजन किया गया. पूजन के बाद कार्य की शुरुआत की गई. इस कार्य के पूरा हो जाने पर लगभग हजारों बीघा जमीन दो फैसला हो जाएगा. भूमि पूजन जिला परिषद सदस्य ललन प्रसाद एवं माफो पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. लघु सिंचाई के कनीय अभियंता ने बताया कि इस करोड़ की योजनाओं का श्रेय जिला परिषद सदस्य ललन प्रसाद एवं माफो पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार का मेहनत और लगन के प्रयास से शुरू किया गया है. इस अवसर पर घाटकुसुम्भा प्रखंड के जिला परिषद सदस्य ललन प्रसाद , माफो पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह , लघु सिंचाई विभाग से कनीय अभियंता संतोष कुमार, संवेदक विमल कुमार सिंह , जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार, पूर्व शिक्षक दशरथ पासवान , जदयू नेता मनीष कुमार एवं प्रखंड से बङी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है