हिलसा. बुधवार की दोपहर में हिलसा अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ अमित कुमार पटेल ने हिलसा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं व प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया है बैठक के दौरान संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा पुननिरीक्षण का कार्य किया जा रहा है, वैसे में कोई भी मतदाता छूट नहीं जिसको लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, राजनीतिक दल के नेताओं से आग्रह किया गया है पुननिरीक्षण कार्य में लोग मदद करें, अधिक जानकारी के लिए बीएलओ से जानकारी ले मतदाता पत्रांक जल्द से जल्द घर कर जमा करें,कि चुनाव आयोग के द्वारा पुननिरीक्षण का कार्य किया जा रहा है ताकि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में लोग अपना मताधिकार का प्रयोग कर सके, बैठक के दौरान जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने अपनी अपनी बात रखने का काम किया और जहां भी समस्या आ रहा था वह एसडीओ के समक्ष समस्या रखा. बैठक में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष कुंदन कुमार,राजद के प्रखंड अध्यक्ष नवल यादव, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मंजय कुमार चंद्रवंशी, कांग्रेस नेता बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल, अर्जुन प्रसाद विश्वकर्मा, नंदलाल पासवान समेत कई लोग शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है