22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सैकड़ों मरीजों को मिली निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं

वेन की समाजसेविका एवं जनसुराज पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष पुनम सिन्हा (जिला परिषद सदस्य, वेन) द्वारा नूरसराय के ज्योति पैलेस में एक मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया.

बिहारशरीफ. वेन की समाजसेविका एवं जनसुराज पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष पुनम सिन्हा (जिला परिषद सदस्य, वेन) द्वारा नूरसराय के ज्योति पैलेस में एक मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. इस स्वास्थ्य शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. वी.वी. भारती प्रमुख मोजुद रहे. स्थानीय लोगों ने बताया कि आम तौर पर डॉ. भारती से मिलने के लिए पहले से अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है, जो उसी दिन नहीं मिलता. अगर अपॉइंटमेंट मिल भी जाए, तो फीस 1000 रुपये होती है और पूरा दिन लग जाता है. इसी तरह, दर्द एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव रंजन सिंह से दिखाने के लिए पटना जाना पड़ता है और वहाँ फीस 600 रुपये है. अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों की फीस भी लगभग 500 रुपये है. कैंप में उपस्थित अन्य विशेषज्ञों में शामिल थे. इस शिविर में पर ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी जांच, चश्मा वितरण तथा दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया गया. गौरतलब है कि कोरोना काल से पहले से ही पुनम सिन्हा सामाजिक कार्यों में सक्रिय रही हैं। उन्होंने मेडिकल कैंप, पशुपालन कैंप, और पौधा वितरण जैसे कई कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया है। उनकी इसी सामाजिक सेवा को देखते हुए जनता ने उन्हें वेन की जिला परिषद सदस्य चुना और जनसुराज पार्टी ने उन्हें महिला जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी. इस मोके पर पुनम सिन्हा ने कहा मेरा उद्देश्य सेवा करना है, न कि पैसा कमाना. मेरे लिए राजनीति सेवा का माध्यम है, और मैं हमेशा इसी राह पर चलती रहूंगी. इस मोके पर डॉ. राहुल कुमार हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. मृत्युंजय कुमार नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. स्नेहाशु कुमार जनरल फिजीशियन मोजुद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel