28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधार पर डीएम ने दिया ज़ोर

जिले में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और प्रभावशीलता को सुनिश्चित करने के लिए जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए.

बिहारशरीफ. जिले में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और प्रभावशीलता को सुनिश्चित करने के लिए जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए. बैठक में जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र की प्रगति, दवा आपूर्ति, मानव संसाधन, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, टीकाकरण कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजनाओं की स्थिति और जननी सुरक्षा योजना जैसी योजनाओं की कार्यान्वयन स्थिति की गहन समीक्षा की गई. जिला पदाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य के 25 भवनों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि शेष 24 भवनों का निर्माण शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त जिले के सभी अस्पतालों में दवा आपूर्ति एवं वितरण को सुचारू बनाए रखने के लिए भी जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए. टीकाकरण अभियान की प्रगति पर उन्होंने संतोष जताया, परंतु कुछ क्षेत्रों में कम टीकाकरण दर पर तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने को कहा गया। जननी सुरक्षा योजना और आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को समय पर और सुलभ सेवाएं उपलब्ध कराने की सख्त हिदायत दी गई. डीएम श्री कुमार ने दो टूक कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र को जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा. आमजन को समय पर, प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं मिलें, यह सुनिश्चित करना सभी की जवाबदेही है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों का मासिक निरीक्षण अनिवार्य होगा और प्रदर्शन के आधार पर जवाबदेही तय की जाएगी. इसके साथ ही, डिजिटल रिकॉर्डिंग और स्वास्थ्य रिपोर्टिंग प्रणाली को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक तकनीकी सुधार के निर्देश भी दिए गए हैं. इस बैठक में सिविल सर्जन सहित जिला स्वास्थ्य समिति के वरीय अधिकारी, बीएचएम, बीसीएम तथा संबंधित तकनीकी कर्मी उपस्थित थे. जिला प्रशासन स्वास्थ्य सेवा के हर पहलू को गंभीरता से लेते हुए आम जनता तक बेहतर सुविधा पहुंचाने के लिए सजग और सक्रिय है. बिहारशरीफ. जिले में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और प्रभावशीलता को सुनिश्चित करने के लिए जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए. बैठक में जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र की प्रगति, दवा आपूर्ति, मानव संसाधन, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, टीकाकरण कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजनाओं की स्थिति और जननी सुरक्षा योजना जैसी योजनाओं की कार्यान्वयन स्थिति की गहन समीक्षा की गई. जिला पदाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य के 25 भवनों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि शेष 24 भवनों का निर्माण शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त जिले के सभी अस्पतालों में दवा आपूर्ति एवं वितरण को सुचारू बनाए रखने के लिए भी जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए. टीकाकरण अभियान की प्रगति पर उन्होंने संतोष जताया, परंतु कुछ क्षेत्रों में कम टीकाकरण दर पर तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने को कहा गया। जननी सुरक्षा योजना और आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को समय पर और सुलभ सेवाएं उपलब्ध कराने की सख्त हिदायत दी गई. डीएम श्री कुमार ने दो टूक कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र को जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा. आमजन को समय पर, प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं मिलें, यह सुनिश्चित करना सभी की जवाबदेही है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों का मासिक निरीक्षण अनिवार्य होगा और प्रदर्शन के आधार पर जवाबदेही तय की जाएगी. इसके साथ ही, डिजिटल रिकॉर्डिंग और स्वास्थ्य रिपोर्टिंग प्रणाली को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक तकनीकी सुधार के निर्देश भी दिए गए हैं. इस बैठक में सिविल सर्जन सहित जिला स्वास्थ्य समिति के वरीय अधिकारी, बीएचएम, बीसीएम तथा संबंधित तकनीकी कर्मी उपस्थित थे. जिला प्रशासन स्वास्थ्य सेवा के हर पहलू को गंभीरता से लेते हुए आम जनता तक बेहतर सुविधा पहुंचाने के लिए सजग और सक्रिय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel