22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानपुर में दबंगों ने धान के बिचड़े को किया बर्बाद

मानपुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में दबंगों ने एक महिला के खेत में लगी धान की बिचड़ा फसल को बर्बाद कर दिया.

बिहारशरीफ. मानपुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में दबंगों ने एक महिला के खेत में लगी धान की बिचड़ा फसल को बर्बाद कर दिया. विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट कर घायल कर दिया गया. पीड़िता रूबी देवी, पति दिलीप प्रसाद (वर्तमान में सूरत में कार्यरत), ने शुक्रवार को एसपी कार्यालय में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. रूबी देवी ने आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोगों से पूर्व में लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था, जिसकी पंचायत भी हुई थी. इसके बावजूद आरोपी उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं और समाज से बहिष्कृत कर दिया गया है. पीड़िता ने बताया कि 31 जुलाई को आरोपियों ने उनके खेत में लगी धान की बिचड़ा फसल को नष्ट कर दिया. जब वह शिकायत लेकर मानपुर थाने गईं, तो थानाध्यक्ष द्वारा मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया गया. पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने डांट-फटकार कर उन्हें थाने से भगा दिया. रूबी देवी के अनुसार, पति की गैरमौजूदगी में आरोपी रोजाना गाली-गलौज और मारपीट की धमकी देते हैं, जिससे उनका जीना दुश्वार हो गया है. इस संबंध में मानपुर थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि मामला महिला के गोतिया से जुड़ा है. पीड़िता ने कुछ कर्ज लिया था जिसे वह चुकता नहीं कर रही हैं, इसको लेकर विवाद है. उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर पंचायत के माध्यम से समझौते का प्रयास किया जाएगा. पीड़िता ने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से निष्पक्ष जांच और सुरक्षा की मांग की है. गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel