शेखपुरा. पुलिस उप महानिरीक्षक सह उप समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं बिहार के मो फरोगउद्दीन ने शेखपुरा प्रखंड कार्यालय के समीप संचालित अग्निशमन कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने अग्निशमन कार्यालय भवन की स्थिति को देखा और उसे जर्जर बताया. इसके साथ ही उन्होंने अग्निशमन केंद्र में मानव बल सहित सभी संसाधनों पर प्रसन्नता जाहिर की. उन्होंने कहा कि यहां अग्निशमन केंद्र का रिस्पांस टाइम 10 मिनट है. लेकिन, इससे पहले भी अग्निशमन घटनास्थल पर पहुंच कर अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं, जो बेहतर है. इस मौके पर अग्निशामक पदाधिकारी तेजन राम सहित अन्य पदाधिकारी और कमी मौके पर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है