23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत निरीक्षण

शनिवार को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत एक केंद्रीय टीम ने सिलाव प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का निरीक्षण किया.

सिलाव. शनिवार को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत एक केंद्रीय टीम ने सिलाव प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का निरीक्षण किया. टीम ने अस्पताल में मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की और मौके पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों से फीडबैक प्राप्त किया. निरीक्षण के दौरान नालंदा के सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि जिले में अब तक कुल 11,84,659 आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जा चुके हैं, जिनमें से 8,534 कार्ड वरिष्ठ नागरिकों को जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में लाभार्थी इन कार्डों के माध्यम से सरकारी एवं निजी अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज की सुविधा प्राप्त कर रहे हैं. डॉ. कुमार ने आगे बताया कि केंद्रीय टीम का यह दौरा इस बात की समीक्षा के लिए था कि मिशन को जमीनी स्तर पर कैसे लागू किया जा रहा है. टीम ने कार्ड निर्माण, डिजिटलीकरण प्रक्रिया, मरीजों के रिकॉर्ड, ‘आभा’ हेल्थ आईडी जनरेशन तथा उपचार संबंधी जानकारियों का अवलोकन किया. सीएचसी प्रभारी सहित चिकित्सा कर्मियों ने टीम को मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी और बताया कि डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से अब मरीजों का स्वास्थ्य रिकॉर्ड अधिक सुरक्षित और सुगम हो गया है. इससे इलाज में पारदर्शिता और गुणवत्ता दोनों में सुधार हुआ है. निरीक्षण के अंत में टीम ने कार्यों पर संतोष जताते हुए मिशन को और अधिक प्रभावी तरीके से लागू करने हेतु आवश्यक सुझाव भी दिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel