शेखपुरा. बूथ जीतो-चुनाव जीतो अभियान के तहत जदयू द्वारा विभिन्न गांव में कार्यक्रम के आयोजन किया जा रहा है. इन कार्यक्रमों के माध्यम से कार्यकर्ताओं से एकजुटता का आह्वान कर 2025 फिर से नीतीश के संकल्प के साथ जदयू का अभियान जारी है. मंगलवार को शेखपुरा के पूर्व विधायक व जदयू जिला अध्यक्ष रणधीर कुमार सोनी के नेतृत्व में घाटकुसुंभा प्रखंड अंतर्गत मोहम्मदपुर एवं बाउघाट गांव में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं को बूथ जीतो चुनाव जीतो का मंत्र दिया गया और कार्यकर्ताओं से पूरी एकजुटता के साथ आगामी चुनाव को लेकर अभियान चलाये जाने की अपील की गयी. इससे पहले गांव पहुंचे जदयू जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार सोनी एवं उनके साथ मौजूद कार्यकर्ताओं का स्थानीय ग्रामीण एवं पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य अभिनंदन किया गया. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार के विकास एवं आम लोगों के हित में किए गए विकासोन्नमुख कार्यों से राज्य के हर गांव की तस्वीर बदली है. जो गांव पहले विकास की मुख्य धारा से कोसों दूर था. आज वहां सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य सुविधाएं मौजूद है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा निरंतर विकास की कई योजनाओं को लगातार धरातल पर उतारा जा रहा है. समाज के हर वर्ग के लोग विकास के रास्ते पर आगे बढ़े हैं. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी अपील करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनकल्याणकारी एवं विकासोन्नमुख शासन की उपलब्धियों को प्रत्येक घर तक पहुंचाएं, ताकि सभी लोगों को तथ्य व प्रामाणिक आधारित जानकारियां मिल सके. इसके साथ ही विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम, झूठ व दुष्प्रचार को तथ्यों के माध्यम से करारा जवाब देकर लालू-राबड़ी कुशासन की वास्तविकताओं से युवाओं को अवगत भी कराया जाये. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2025 फिर से नीतीश के संकल्प के साथ हर बूथ जीतने के लक्ष्य का लक्ष्य लेकर चुनावी मैदान में उतरना है. उन्होंने कहा कि एनडीए के प्रति बिहार की जनता एक बार फिर गोलबंद है. चलाये गये कार्यक्रम के दौरान जदयू नेता विधानसभा प्रभारी ब्रिज राज चौहान, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार, डॉ महेश, सुनील चंद्रवंशी, मनोज सिंह, घनश्याम सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है