22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नोआवां में ज्वेलरी शॉप से लाखों की चोरी, पुलिस की गश्ती व्यवस्था पर उठे सवाल

अस्थावां थाना क्षेत्र के नोआवां बाजार स्थित एक ज्वेलरी शॉप से बीती रात अज्ञात बदमाशों ने लाखों की संपत्ति चुरा ली.

बिहारशरीफ. अस्थावां थाना क्षेत्र के नोआवां बाजार स्थित एक ज्वेलरी शॉप से बीती रात अज्ञात बदमाशों ने लाखों की संपत्ति चुरा ली. चोरी की यह वारदात मां महालक्ष्मी ज्वेलर्स नामक दुकान में घटी, जहां से बदमाशों ने तिजोरी का ताला तोड़कर करीब सात लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिया. घटना की जानकारी मिलते ही अस्थावां थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वायड व एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम के साथ जांच शुरू कर दी. सुबह शटर खुला देख लोगों ने दी सूचना, तिजोरी टूटी मिली : दुकान संचालक बिट्टू कुमार, जो शेखपुरा जिला के बरबीघा के निवासी हैं, ने बताया कि सोमवार की शाम रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले गये थे. मंगलवार सुबह मोहल्ले के लोगों ने कॉल कर बताया कि दुकान का शटर एक तरफ से उठा हुआ है. जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान की तिजोरी टूटी हुई है और उसमें रखे सोने-चांदी के गहने गायब हैं.

बाजारवासियों में आक्रोश, बोले : गश्ती सिर्फ नाम की

नोआवां बाजार के दुकानदारों और स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद गहरा आक्रोश है. उनका कहना है कि बाजार के मार्केट कॉम्प्लेक्स में रात को पुलिस की कोई गश्ती नहीं होती. रात में पुलिस गश्ती का नाम तो है, लेकिन हकीकत में सिर्फ खानापूरी की जाती है. लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि बाजार में पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन हर बार पुलिस जांच जारी है कहकर मामले को टाल देती है.

बोले थानाध्यक्ष : जल्द होगा खुलासा, सीसीटीवी व फॉरेंसिक टीम सक्रिय

इस मामले में अस्थावां थानाध्यक्ष लालमुनि दुबे ने कहा,घटना की जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची. डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को बुलाकर वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है. दुकान के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जल्द ही इस चोरी का खुलासा कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel