सिलाव. नालंदा थाना क्षेत्र के मुर्गीया चक गांव में शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गयी, जब एयरफोर्स में तैनात पिकु कुमार (22 वर्ष) की गैस विस्फोट में गंभीर रूप से घायल होने के बाद मौत हो गयी. पिकु भारतीय वायुसेना में चंडीगढ़ में तैनात थे और अपने तिलक समारोह में शामिल होने के लिए घर आये थे. घटना 28 मई की है, जब तिलक समारोह के दौरान मिठाई एक कमरे में रखकर दरवाजा बंद कर दिया गया था. कमरे में गैस बन जाने के कारण अचानक विस्फोट हो गया. पिकु कमरे का दरवाजा खोलने ही जा रहे थे कि तभी धमाका हुआ, जिसमें वे बुरी तरह झुलस गये. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आज उनकी मौत हो गयी. पिकु की मौत की सूचना मिलते ही वायुसेना के एक दर्जन से अधिक जवान और अधिकारी गांव पहुंचे. पूरे सम्मान के साथ पिकु को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और गोलियों की सलामी के साथ अंतिम विदाई दी गयी. गांव में शोक की लहर है. जिस घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, वहां अब मातम पसरा हुआ है. पिकु के पिता श्यामदेव यादव मधेपुरा में एसआइ के पद पर कार्यरत हैं. सिलाव थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक
सिलाव. आगामी बकरीद पर्व को लेकर सिलाव थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी आशीष नारायण ने की. इस अवसर पर डीएसपी सुनील कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रह्लाद कुमार, नगर अध्यक्ष जय लक्ष्मी, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी अंजलि कुमारी, पुलिस इंस्पेक्टर संजय कुमार, थाना अध्यक्ष मो इरफान खां सहित आसपास क्षेत्रों के सैकड़ों लोग उपस्थित थे. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि बकरीद आपसी भाईचारे का पर्व है और इसे सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाना चाहिए. उन्होंने नगर पंचायत को साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में लोगों ने क्षेत्र में पानी की समस्या और सिलाव बाईपास पर बने शौचालय को चालू कराने की मांग उठायी. इस पर एसडीओ ने नगर पंचायत को निर्देश दिया कि पानी की आपूर्ति सुचारु रूप से की जाए और एक महीने के अंदर शौचालय का टेंडर कराकर उसे चालू कराया जाए. डीएसपी सुनील कुमार ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी अफवाह से दूर रहें. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी निगरानी है और अगर कोई पर्व के दौरान अशांति फैलाने का प्रयास करता है, तो उसकी सूचना तुरंत थाने को दी जाए. उन्होंने कहा कि सात जून को बकरीद का पर्व मिलजुल कर शांति और सौहार्द के साथ मनाएं. बैठक में यह भी बताया गया कि नमाज के दौरान सभी मदरसों के पास प्रशासन की तैनाती सुनिश्चित की जायेगी. इस अवसर पर रविंद्र प्रसाद, सतेंद्र पासवान, अनिल सिंह, सतेंद्र चौधरी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है