बिहारशरीफ़ जदयू के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व विधायक इं. सुनील कुमार ने गुरुवार को बिहारशरीफ स्थित सुप्रसिद्ध बाबा मणिराम अखाड़ा में पहुंचकर श्रद्धा के साथ लंगोटा चढ़ाया और जिले में अमन, शांति एवं समृद्धि के लिए बाबा से आशीर्वाद मांगा. इस अवसर पर इं. सुनील कुमार ने कहा, मैंने बाबा से प्रार्थना की है कि वर्ष 2025 में एक बार फिर एनडीए की सरकार बने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार प्रगति के पथ पर आगे बढ़े. नीतीश कुमार को उन्होंने “शांति और विकास का प्रतीक ” बताते हुए कहा कि उन्होंने जाति-पाति और धर्म से ऊपर उठकर पूरे बिहार को एकजुट करने का कार्य किया है. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार गरीबों के सच्चे हितैषी हैं. उन्होंने वृद्धा पेंशन ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 कर दी, जिससे लाखों बुजुर्गों को राहत मिली है. नीतीश कुमार ही वह नेता हैं जो हर दिल में बसते हैं और आने वाले समय में एक बार फिर मुख्यमंत्री पद को सुशोभित करेंगे. इस मौके पर पूर्व विधायक चंद्रसेन कुमार, वार्ड पार्षद प्रमोद कुमार, रंजू कुमार, प्रद्युमन कुमार, नारायण यादव, साजन, पूर्व मुखिया राकेश, पूर्व वार्ड पार्षद राजेश गुप्ता, मेहरू यादव, अश्वनी मुखिया, अरुण मुखिया, मनोज कुमार, उज्ज्वल यादव, बंटी कुमार, अमन सिंह, प्रमोद सिंह एवं गिरियक प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार भी इस अवसर पर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है