अस्थावां़ शनिवार को अस्थावां थाना परिसर में नवपदस्थापित थानाध्यक्ष राजमणि की अध्यक्षता में आमजन और जनप्रतिनिधियों के साथ परिचयात्मक बैठक हुई. बैठक में सहायक एसआई चंदन कुमार भी मौजूद रहे. थानाध्यक्ष ने शांति व्यवस्था व अपराध नियंत्रण के लिए जनसहयोग की अपील की. बैठक में शराब व स्मैक की अवैध बिक्री, नशेड़ियों की हरकतें, बाजार में जाम, चोरी और साइबर ठगी जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी और नियमित गश्ती बढ़ाई जाएगी. बैठक में प्रखंड प्रमुख रोहित कुमार, पूर्व उपप्रमुख पिंटू कुमार, डॉ. मो. सफी अहमद, फिरोज खान, सलमान अख्तर उर्फ मिस्टर समेत कई पंचायत प्रतिनिधि, सरपंच, वार्ड सदस्य और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है