बरबीघा. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा आगामी 29 जून को राजगीर में आयोजित होने वाले बहुजन भीम संकल्प समागम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को बरबीघा विधानसभा प्रभारी सह पार्टी के युवा महासचिव सीमा सिंह के रामपुर सिंडाय स्थित आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम के शेखपुरा जिला संयोजक अशोक कुमार सहित कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष इमाम गजाली ने किया. बैठक में जिले भर से आए कार्यकर्ताओं भी शामिल हुए. उपस्थित कार्यकर्ताओं से नेताओं ने संवाद करते हुए कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को ले जाने का आग्रह किया. इस दौरान अशोक कुमार ने कहा कि यह समागम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है. लोजपा (रामविलास) पूरी मजबूती से इस आयोजन में अपनी भागीदारी निभायेगी. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में पूरे बिहार से जात-पात और धर्म से ऊपर उठकर लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना है. उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के नारे को साकार करने में लगी है. उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आग्रह किया है. वहीं सीमा सिंह ने बताया कि बरबीघा विधानसभा से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आम लोग इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि यह केवल एक राजनीतिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना और अधिकारों की लड़ाई का प्रतीक है. बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने, ज्यादा से ज्यादा लोगों को कार्यक्रम से जोड़ने और जनसंपर्क अभियान चलाने पर विशेष जोर दिया. वहीं इमाम गजाली ने कहां की शेखपुरा जिले से हजारों लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. चिराग पासवान के अगुवाई में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम बिहार के राजनीतिक दिशा को पलट कर रख देगा. इस इस बैठक में कार्यक्रम के बरबीघा विधानसभा संयोजक बबन कुमार सिंह, पार्टी के महासचिव सह बरबीघा प्रखंड संयोजक विनोद तिवारी, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है