23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिलाव से लाखों के बिजली का सामान गायब

स्थानीय सिलाव थाना क्षेत्र के हलिमचक गांव में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है, जहां बिजली कंपनी के गोदाम से तीन ट्रांसफार्मर समेत लगभग सात लाख रुपये मूल्य का सामान चोरी हो गया.

सिलाव. स्थानीय सिलाव थाना क्षेत्र के हलिमचक गांव में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है, जहां बिजली कंपनी के गोदाम से तीन ट्रांसफार्मर समेत लगभग सात लाख रुपये मूल्य का सामान चोरी हो गया. घटना के बाद गोदाम की देखरेख कर रहा केयरटेकर भी फरार है. कंपनी के सुपरवाइजर ने स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. जानकारी के अनुसार, बिजली उपकरण आपूर्ति से जुड़ी “विकरण ई-ली ” नामक कंपनी ने हलिमचक गांव में अस्थायी गोदाम बना रखा था, जहां बिजली के ट्रांसफार्मर और अन्य जरूरी उपकरण रखे गए थे. कंपनी के सुपरवाइजर शैलेन्द्र कुमार सिंह, जो कैमूर जिले के मुहानियां थाना क्षेत्र के भरखर गांव के निवासी हैं, ने बताया कि गोदाम की देखरेख के लिए उन्होंने राजू कुमार (पिता–चंद्रिका गिरि), निवासी–धनश्याम पकड़ी, थाना–चकिया, जिला–पूर्वी चंपारण को नियुक्त किया था. शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह जब वे गोदाम पहुंचे, तो देखा कि गोदाम का ताला टूटा हुआ है और अंदर रखा सारा सामान गायब है. तीन ट्रांसफार्मर, विद्युत तार, उपकरण और अन्य सामान चोरी हो चुका था. आश्चर्य की बात यह थी कि गोदाम का केयरटेकर राजू कुमार भी मौके से गायब था. उन्हें पूरा विश्वास है कि उसी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया. चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग ₹7 लाख आंकी जा रही है. कंपनी द्वारा घटना की लिखित सूचना सिलाव थाना को दी गई, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली है. थानाध्यक्ष मो. इरफान खां ने बताया कि मामला गंभीर है और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है. फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. इस चोरी की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और व्यवसायियों में भी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel