शेखपुरा. जिला के प्रभारी और बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के मंथन सभागार में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति, संभावित बाढ़-सुखाड़ की तैयारियों एवं समग्र शहरी विकास योजना की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में समिति के सदस्य के रूप में सांसद शंभू शरण पटेल, विधायक विजय सम्राट और सुदर्शन कुमार, विधान परिषद सदस्य अजय सिंह, एनडीए घटक दल के जिलाध्यक्षों और सदस्यों के साथ जिलाधिकारी आरिफ अहसन सभी विभागों के अधिकारी के साथ शामिल हुए. बैठक में जिले में सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी विकास योजनाएं और कल्याणकारी योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा की गयी. बैठक में पंचायती राज, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिद्युत, पीएचइडी, कल्याण, अल्प संख्यक कल्याण विभाग, श्रम, आपूर्ति, आइसीडीएस, कृषि, भवन प्रमंडल, खनन, मनरेगा, ग्रामीण कार्य विभाग, सभी नगर निकाय आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी. प्रभारी ने पेयजल संकट के समाधान हेतु जल के बेहतर प्रयोग करने,जल संचयन को बढ़ावा देने के लिए सोख्ता का निर्माण आदि के संबंध में कार्य करने का सुझाव भी दिया गया. इसके साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी को आमलोग के बीच सड़क सुरक्षा एवम हेलमेट के प्रयोग आदि को बढ़ाने हेतु व्यापक अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, कुशल युवा कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को लाभ दिलान का निर्देश भी दिया गया. जिले के किसानों को खेती कार्य हेतु हर खेत तक सिंचाई के लिए विद्युत उपलब्ध कराने, सांसद एवं विधायक निधि से निर्मित होने वाले निर्माण कार्यों को ससमय पूर्ण करने का भी निदेश दिया गया. इसके अतिरिक्त जिला मुख्यालय में ही खिलाड़ियों के लिए खेल मैदान विकसित करने की योजना पर कार्य करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि इससे खिलाड़ियों को काफी सुविधा हो जायेगी. इसके साथ ही किसानों के हित में कृषि फीडर का कार्य तेजी से करने तथा श्यामा सरोवर पार्क को पूर्व के तरह जनहित में खोलने के लिए जिला पदाधिकारी से प्रयास करने को कहा गया है. इसके साथ ही गिरिहिन्डा पहाड़ को पर्यटन के रूप में विकसित करने हेतु कार्य प्रारम्भ कराये जाने का आश्वासन दिया गया है. इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला सिंह, डीडीसी संजय कुमार, एडीएम संजय कुमार, सिविल सर्जन संजय सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. शेखपुरा जिले को पर्यटन के क्षेत्र में मिलेगा नयी ऊंचाई : बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक में भाग लेने आए पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने गिरिहिंडा पहाड़ पहुंचकर जायजा लिया. जिले को पर्यटन के क्षेत्र में नई ऊंचाई प्रदान करने का आश्वासन दिया. उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी आरिफ आसान को जिले के सभी संभावित विकसित किए जाने वाले पर्यटक स्थलों के बारे में विस्तार से प्रतिवेदन तैयार कर सुपूर्द करने को कहा. ताकि उस पर आगे कियान्वयन किया जा सके. पर्यटन मंत्री ने जिला मुख्यालय गिरिहिंडा़ पहाड़ पर स्थित प्रसिद्ध बाबा कामेश्वर नाथ मंदिर पर रोपवे निर्माण और पार्क बनाने की योजना पर भी काम करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि यहां आने के पूर्व ही उन्होंने पर्यटन के महत्व वाले दो योजनाओं की स्वीकृति इस जिला के लिए पहले ही प्रदान कर रखी है. आने वाले दिनों में पर्यटन को लेकर और भी कार्य उनके द्वारा किए जाने का भरोसा दिया गया. समिति की बैठक में उन्होंने इस छोटे से जिले में बड़े ही सुनियोजित तरीके से किये जा रहे विकास और कल्याणकारियों की के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर जिला प्रशासन की जमकर प्रशंसा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है