हिलसा. थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में बुधवार की रात बदमाशों ने गांव के बाहर खलिहान खड़े ट्रैक्टर में आग लगा दी. जहां आगलगी की घटना में ट्रैक्टर का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो गया. ट्रैक्टर मालिक सुरंजन गोप ने बताया कि बुधवार की शाम में ट्रैक्टर से खेत जुताई करने के बाद गांव के बाहर खलिहान में खडा कर दिया था. जहां बदमाशों ने देर रात आग लगा दिया. गुरुवार की सुबह खेत जुताई के खलिहान में पहुंचा तो देखा कि ट्रैक्टर अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो गया है. थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना दिया गया है आवेदन मिलने पर कार्रवाई किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है