बिहारशरीफ. अस्थावां थाना क्षेत्र में सक्रिय दो साइबर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से साइबर ठगी में प्रयुक्त मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. यह कार्रवाई पुलिस द्वारा मिली गुप्त सूचना पर त्वरित छापेमारी के दौरान की गयी. 15 जून को अस्थावां थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि नोआवां चौक पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति आपस में वाद-विवाद कर रहे हैं और साइबर ठगी की गतिविधियों में संलिप्त हो सकते हैं. सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच कर छापेमारी की. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नवादा जिला के काशीचक थाना क्षेत्र के भैरोबिगहा निवासी ब्रह्मदेव चौधरी का पुत्र कुन्दन कुमार एवं मनोहर चौधरी का पुत्र सतीश कुमार के रूप में हुई. पुलिस ने दोनों के पास से मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड एवं सिम कार्ड बरामद किया. प्रारंभिक जांच में उनके मोबाइल से साइबर ठगी से जुड़े कई अहम साक्ष्य मिले हैं. पूछताछ में दोनों ने ठगी की बात स्वीकार की है. गिरफ्तारी के बाद अस्थावां थाना में कांड दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. ठगी में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. छापेमारी टीम में पुअनि परन्तु कुमार यादव, धर्मेन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुमार साह, सअनि धर्मवीर पासवान एवं अन्य सशस्त्र बल शामिल थे. विभिन्न कांडों में तीन आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे इस्लामपुर. गुप्त सूचना के आधार पर इस्लामपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के पति बिगहा गांव में छापेमारी कर हत्या के प्रयास का आरोपी रवीन्द्र प्रसाद का पुत्र राजू कुमार एवं इस्लामपुर नगर के लक्ष्मी बिगहा गांव के हत्या के प्रयास का आरोपित दीना राम का पुत्र विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया़ दूसरी ओर इस्लामपुर पुलिस ने शराब के नशे में धुत होकर हंगामा कर रहे हसनगंज गांव के दशरथ कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया़ गिरफ्तार आरोपित को पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद उत्पात अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सभी आरोपितों को जेल भेज दिया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है