राजगीर. प्रखंड में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मंगलवार को विभिन्न गांवों तक पहुंचने वाली कई महत्वपूर्ण सड़कों का उद्घाटन किया. इनमें पांच करोड़ रुपये की लागत से बनी 5.5 किलोमीटर लम्बी सड़क, दोगी-अम्बाकुआं, एक किलोमीटर (78.872 लाख रुपये), अमीरगंज-बनौली 4.2 किलोमीटर (325.417 लाख रुपये), और मध्य विद्यालय गोरौर से घासी बिगहा तक आधा किलोमीटर (91.067 लाख रुपये) की सड़क शामिल है. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरे बिहार में सड़कों का जाल बिछाया गया है, जिससे गांवों से बाजार व शहरों तक पहुंच आसान हुई है. मंत्री ने कहा कि जब गांव विकसित होंगे तभी बिहार का समग्र विकास संभव होगा. उन्होंने नल-जल योजना, बिजली, सड़क, पेंशन योजना और छात्रवृत्ति जैसी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही, उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दें क्योंकि शिक्षित समाज ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकता है. महिलाओं को लेकर मंत्री ने कहा कि जीविका समूहों के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर बनी हैं और देश-प्रदेश में सम्मान पा रही हैं. पंचायती राज में आरक्षण के माध्यम से महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है. शराबबंदी से भी समाज में सकारात्मक परिवर्तन हुआ है. उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाएगी क्योंकि लोगों को उन पर विश्वास है. पर्यटक स्थलों के विकास, बौद्ध सर्किट और बढ़ते पर्यटक आगमन को लेकर भी उन्होंने सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की. उन्होंने डबल इंजन सरकार को विकास का प्रमुख आधार बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है