बिहारशरीफ. जदयू जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष मो. अरशद, बिहारशरीफ अध्यक्ष गुलरेज अंसारी और प्रवक्ता डॉ. धनंजय कुमार देव ने कहा कि नीतीश सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि 1 अगस्त 2025 से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर माह 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी. इसके लिए ₹3797 करोड़ की राशि मंजूर की गई है. साथ ही राज्य सरकार 1 करोड़ 67 लाख सौर ऊर्जा संयंत्र लगाएगी. गरीब परिवारों को सौर संयंत्र के लिए पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी, जबकि अन्य उपभोक्ताओं को अनुदान दिया जाएगा. नेताओं ने बताया कि अगले तीन वर्षों में राज्य में 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य है. सरकार पहले ही बिजली उपभोक्ताओं को ₹16 हजार करोड़ का अनुदान दे रही थी. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत अब वृद्धजन, विधवा और दिव्यांगजनों को ₹400 की बजाय ₹1100 प्रति माह पेंशन दी जाएगी. जुलाई से यह राशि सीधे लाभार्थियों के खातों में 10 तारीख तक भेजी जाएगी. इसका लाभ 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा. गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए सभी पंचायतों में ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना’ के तहत विवाह भवन बनाए जाएंगे. इसके लिए ₹4026.50 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं. इन भवनों का संचालन जीविका दीदियों के माध्यम से किया जाएगा. 50 लाख नौकरी-रोजगार का लक्ष्य पूरा, अब 1 करोड़ का संकल्प राज्य में 2020 से अब तक 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और 39 लाख को रोजगार मिला है. अगस्त 2025 तक 50 लाख नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य पूरा हो जाएगा. इसके बाद 2025-2030 के बीच 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी व रोजगार देने का लक्ष्य तय किया गया है. इसके लिए निजी और औद्योगिक क्षेत्र में अवसर बढ़ाए जाएंगे और एक उच्चस्तरीय समिति भी गठित की जाएगी. साथ ही, कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी, ताकि युवाओं को प्रशिक्षण और स्वरोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें. प्रेस वार्ता में प्रवक्ता भवानी सिंह, संजय पासवान, जिला महासचिव विक्रम देव, आलोक कुशवाहा, अमित कुशवाहा, रिक्की, आशीष चंद्रवंशी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है