नगरनौसा. नगरनौसा थाना क्षेत्र के रामचक गांव में 19 जून की देर रात चोरों ने डॉ रामपाल के घर चोरों ने 4.5 लाख रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर डाला. घटना हुए 15 दिन बीत गये, लेकिन अभी तक पुलिस अंधेरे में तीर चलाते नजर आ रही है. घटना का खुलासा न होने से गांव के लोग पुलिस के इकबाल पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. पीड़ित डॉ रामपाल ने बताया कि मेरे बंद घर से 19 जून की रात में अज्ञात चोरों द्वारा साढ़े चार लाख के जेवरात को चोरी कर लिया. चोरी के दौरान चोर घर के अगल बगल घर को बाहर से बंद कर दिया था. पीड़ित का आरोप है कि 15 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस चोरों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. इस मामले में जब भी थानेदार से पूछताछ करते है तो सिर्फ कहा जाता है कि चोरी के जल्द खुलासा कर दिया जायेगा. इन्होंने कहा कि 15 दिन बाद भी चोरी की खुलासा नहीं होने से सीएम के मेल पर शिकायत किया गया है. फिर भी पुलिस चोरी की जल्द खुलासा नहीं करती है, तो जल्द ही मुख्यमंत्री के आवास पहुंचकर इसकी शिकायत करेंगे. थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मामले में पुलिस काम कर रही है. जल्द खुलासा कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है