शेखपुरा. कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर में मशाल जुलूस निकाला. भाजपा जिला अध्यक्ष रेशमा भारती की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित थे. नगर क्षेत्र के खांड पर स्थित रामजानकी मंदिर से समीप से निकाला मशाल जुलूस शहर के चांदनी चौक पर आकर समाप्त हुआ. इस मौके पर कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष सुधीर बिंद, मनोज सिन्हा, राजीव सिन्हा सहित बड़ी संख्यां में कार्यकर्ता मौजूद थे. भाजपा नेताओं ने कहा की कारगिल के शहीदों को समर्पित हमारी श्रद्धांजलि है. उन्होंने राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर किए हैं. हम उनके सम्मान प्रकट करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है