परवलपुर. स्थानीय पुलिस ने लूटकांड के एक आरोपित को बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र से रविवार की शाम गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में हिलसा भेज दिया गया. थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने इस संबंध में बताया कि परवलपुर थाना के दरियापुर क्षेत्र में हुई लूटकांड की घटना के एक और अभियुक्त पीरविगहा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी अभिषेक सोलंकी को गुप्त सूचना पर छापेमारी कर लहेरी थाना क्षेत्र के एक मकान से गिरफ्तार किया गया. इस लूटकांड में शामिल दो अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी पूर्व में हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है