थरथरी. स्थानीय थाना क्षेत्र के नया टोला गांव निवासी 51 वर्षीय अखिलेश मांझी की मौत नरहन्ना नदी में डूबने से हो गई. बताया जाता है कि वे बुधवार शाम में शौच के लिए निकले थे. लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटे. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चल सका. गुरुवार की सुबह लगभग दस बजे नरहन्ना नदी में एक शव तैरता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मुखिया प्रतिनिधि युगेश्वर कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के परिवार को तत्काल राहत के तौर पर कबीर अंत्येष्ठि योजना के अंतर्गत 3,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है. गांव में घटना को लेकर शोक की लहर है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है