बिहारशरीफ. श्मशान भूमि की घेराबंदी सहित विभिन्न मांगों को लेकर इमादपुर मोहल्ले के रविदास टोला के निवासियों के द्वारा स्थानीय अस्पताल चौराहा पर धरना दिया गया. धरने के बाद उन्होंने अपनी मांगों की सूची जिला पदाधिकारी को सौंप कर उनसे समस्या के निदान की मांग की गई. इस अवसर पर मोहल्ले के जतन राम आर्य, बाढ़ू दास, सुगन रविदास, अशोक रविदास आदि ने बताया कि इमादपुर अवस्थित श्मशान घाट की घेराबंदी कराकर इसे सुरक्षित किया जाए. इसी प्रकार गांधी हरिजन प्राथमिक विद्यालय तक सड़क निर्माण एवं विद्यालय की भूमि की जमाबंदी कायम करने की मांग शामिल है. उन्होंने बताया कि इमादपुर अनुसूचित जाति रविदास टोला में लगभग 2500 रविदास जाति की आबादी है, लेकिन इस जाति के एक भी व्यक्ति को जन वितरण प्रणाली की दुकान की अनुज्ञप्ति निर्गत नहीं की गई है. इससे मोहल्ले वासियों को काफी कठिनाई होती है. उन्होंने 11000 वोल्ट के लगभग 500 फीट बिना कवर वाले तार को कबर वाले तार से रिप्लेस करने की भी मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है