पांच अभियुक्तों के घरों पर पुलिस ने इश्तेहार चस्पा किया
चेवाडा. मारपीट और दलित उत्पीड़न के अलग- अलग मामलों में लंबे अरसे से फरार पांच अभियुक्तों के घरों पर पुलिस ने इस्तेहार चिपकाया है. जिसका नेतृत्व करंडे थाना के पुलिस सब इंस्पेक्टर ललित कुमार ने किया. इस बाबत थानाध्यक्ष रिंकू रंजन ने बताया कि मारपीट के एक पुराने मामले में कई वर्षों से फरार चल रहे छठियारा बेलदरिया गांव निवासी नागो यादव उर्फ गांगो यादव, गौतम यादव, लुचू यादव, अर्जुन यादव के घरों पर इस्तेहार चिपकाया गया, जबकि छठियारा गांव के डोमन साव के पुत्र संजय साव के घर पर दलित उत्पीड़न के मामले में फरार रहने के कारण इश्तहार चिपकाया गया. संजय साव पांच वर्षों से फरार चल रहा है. इन सभी फरारी के विरुद्ध कोर्ट द्वारा पिछले दिनों इश्तहार वारंट निर्गत किया गया था. उन्होंने कहा कि इसे चिपकाये जाने के बाद भी यदि फरारी कोर्ट या पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं करते है, तब उनके घरों के कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है