हिलसा (नालंदा). मुहर्रम को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे। इसके लिए शुक्रवार की शाम हिलसा शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च हिलसा थाना से निकलकर सिनेमा मोड़, बिहारी रोड, दक्षिण कोयरी टोला, उत्तरी कोयरी टोला, गबरापर , बरुन तल, काली स्थान, रामबाबू हाइस्कूल, दरगाह रोड, स्टेशन रोड, योगीपुर रोड होते हुए थाना लौटा. इस दौरान थाना अपर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि मुहर्रम पर्व लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सुरक्षा बलों के साथ पैदल मार्च निकालकर स्थानीय लोगों में सुरक्षा का एहसास दिलाया जा रहा है. किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था भंग नहीं हो इस बात का खास ख्याल रखा जाये. उन्होंने कहा कि शहर के अलावा किसी भी ग्रामीण इलाके में शांति भंग करने की कोशिश की जाएगी तो वैसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने आपसी भाईचारगी सौहार्द व शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील लोगो से किया. इस फ्लैग मार्च में दीपक कुमार, अखिलेश कुमार, सरोज कुमार, नीरज कुमार संजीत कुमार सहित पुरुष सशस्त्र बल मौजूद थे. मुहर्रम को लेकर फ्लैग मार्च व मजिस्ट्रेटों की लगायी गयी डयूटी परवलपुर. मुहर्रम पर्व को लेकर परवलपुर पुलिस लगातार फ्लैग मार्च कर रही है, ताकि पर्व शांति के माहौल में संपन्न हो. चार दिनों के अंतराल में शुक्रवार को पुनः नगर पंचायत मुख्यालय परवलपुर सहित थाना क्षेत्र के अन्य गांवों में थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया. ईद पर्व को लेकर पिछले सप्ताह थाना परिसर में शांति समिति की बैठक भी किया गया था. फ्लैग मार्च स्थानीय थाना परिसर से संत नगर, बेन मोड़ होते हुए पूरे बाजार क्षेत्र सहित कई गांवों का भ्रमण किया गया. इस मौके पर थाना अध्यक्ष ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि किसी प्रकार की घटना होने पर पुलिस को सूचना दें. उन्होंने मुस्लिम लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखते हुए मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का संदेश दिया. इस मौके पर दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद थे. मुहर्रम पर्व के दिन परवलपुर थाना क्षेत्र में अवस्थित तीनों मस्जिदों के समीप मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी लगाया गया है जिसमें परवलपुर बाजार के मस्जिद के समीप पंचायत सचिव राजेंद्र चौधरी एवं विकास मित्र मुकेश कुमार को,विक्रमपुर मस्जिद के समीप पंचायत सचिव मनोरंजन कुमार एवं विकास मित्र जीतन सानू को, वहीं दादुपुर मस्जिद के समीप राजस्व कर्मचारी अनिल कुमार एवं विकास मित्र शिवकुमार मिश्री को ड्यूटी लगाया गया है. इसके अलावा सभी मस्जिदों के समीप पुलिस बल भी तैनात रहेगी. गश्ती दल में थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, सीओ मोहित सिन्हा एवं बीडीओ शामिल रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है