राजगीर. इंटरनेशनल टूरिस्ट सेन्टर राजगीर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित हॉकी स्टेडियम में 29 अगस्त से 7 सितंबर तक आयोजित होने वाले 12वीं पुरुष हाॅकी एशिया कप टूर्नामेंट की तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है. यह पहली बार है जब राजगीर इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. इस आयोजन से स्थानीय लोगों में उत्साह की लहर है. आयोजन को सफल और यादगार बनाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी अभी से शुरू कर दी है. स्टेडियम के विशेष रखरखाव के अलावे खिलाड़ियों और टूर्नामेंट से जुड़े लोगों के लिए आवासन, दर्शकों के बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और यातायात आदि की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. शहर की सड़कों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य तीव्र गति से चल रहा है. पर्यटक शहर के चप्पे-चप्पे पर उच्च शक्ति के सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम पूरा कर लिया गया है. डीएम कुंदन कुमार खुद तैयारियों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. वही विधि व्यवस्था, यातायात, भीड़ प्रबंधन आदि को लेकर एसपी भारत सोनी तैयारी में जुटे हैं. इस आयोजन से राजगीर के पर्यटन को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलने की उम्मीद है. प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण भी कार्यक्रम की सफलता के लिए समर्पित है. इस आयोजन से राजगीर के खेल और पर्यटन दोनों को नया आयाम मिलने की संभावना है. पहली बार इसकी मेजबानी राजगीर करेगा. राजगीर के लिए यह दूसरा अवसर होगा कि प्रतिष्ठित महाद्वीपीय स्तर के हॉकी प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा. इसके पहले राजगीर के हाॅकी स्टेडियम में नवंबर 2024 में आठवीं महिला हाॅकी एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की गयी थी. उसमें भारत ने फाइनल टूर्नामेंट में पेरिस ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन को हराकर तिरंगा फहराया था. राजगीर में दूसरी बार इंटरनेशनल हाॅकी का आयोजन किया जा रहा है. इस बार महिला नहीं पुरुष हाॅकी एशिया कप प्रतियोगिता में खिलाड़ी अपनी कौशल का प्रदर्शन करेंगे. सूत्रों की माने तो राजगीर में होने वाला यह कप टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण है. 2026 एफआइएच पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए क्वालीफाइंग प्रतिस्पर्धा भी है. 2026 विश्व कप की संयुक्त मेजबानी बेल्जियम और नीदरलैंड द्वारा किया जायेगा. खेल के जानकार बताते हैं कि 12वें पुरुष हाॅकी एशिया कप को जीतने वाली टीम स्वतः 2026 में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाइ कर जायेगी. भारत मेजबान देश होने के नाते पिछले चैंपियन दक्षिण कोरिया और हारने वाले फाइनलिस्ट मलेशिया के साथ एशिया कप के लिए स्वतः ही योग्य हो गया है. जानकार बताते हैं कि भारत तीन बार 2003, 2007 और 2017 में खिताब जीत चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है