हिलसा. स्थानीय थाना पुलिस के कस्टडी से आरोपित कोर्ट परिसर से फरार हो गया, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है़ घटना मंगलवार को उस समय घटी जब शराब के एक मामले में गिरफ्तार किये गये आरोपित चंदन कुमार को न्यायालय में पेश किया गया था. जानकारी के अनुसार, चंदन कुमार, जो हिलसा थाना क्षेत्र के त्रिलोक विगहा गांव निवासी अर्जुन यादव का 20 वर्षीय पुत्र है, को पुलिस द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था. इस दौरान कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही थी, तभी आरोपित ने पुलिस की निगरानी में भारी चूक का फायदा उठाते हुए फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, न्यायालय परिसर में सुरक्षा के मानकों का पालन नहीं किया गया था. कोर्ट के अंदर और बाहर पुलिस की तैनाती तो थी, लेकिन लापरवाही वश किसी ने आरोपी की गतिविधियों पर बारीकी से ध्यान नहीं दिया, जिसका फायदा उठाकर वह भाग निकला. घटना के बाद हिलसा थाना पुलिस में हड़कंप मच गया. पुलिस ने तुरंत फरार आरोपित की तलाश में इलाके में छापेमारी शुरू कर दी है. थाने के पुलिस अधिकारी और सशस्त्र बल के जवान लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए हिलसा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (डीएसपी) सुमीत कुमार स्वयं जांच में जुट गये हैं. उन्होंने कहा कि यह एक बेहद गंभीर लापरवाही है. कैसे आरोपित पुलिस अभिरक्षा से भाग गया, इसकी पूरी जांच की जा रही है. दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. साथ ही आरोपित को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. स्थानीय लोगों ने भी इस घटना पर नाराजगी जाहिर की है और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये हैं. कोर्ट परिसर जैसे उच्च-सुरक्षा वाले स्थान से किसी आरोपी का फरार हो जाना पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल है. इस मामले ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और कैदियों की निगरानी व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिया हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है