शेखपुरा. चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य यानि एसआइआर का कांग्रेस पार्टी द्वारा शुरू किया गया. विरोध मंगलवार को 12वें दिन भी जारी रहा. कांग्रेस पार्टी द्वारा इसे केंद्र सरकार के इशारे पर चलाये जा रहे कार्यक्रम बताते हुए विरोध कर रहे हैं. पार्टी द्वारा इसे नागरिक सत्याग्रह का नाम देते हुए आंदोलन चलाया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि इस आंदोलन में बड़ी संख्या में उनके पार्टी कार्यकर्ता सवेरे, दोपहर, संध्या और रात्रि के शिफ्टों में आमरण अनशन के तहत नगर क्षेत्र के तीनमुहानी पर धरना पर बैठे हुए हैं. दावा किया कि उनका आंदोलन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. उन्होंने बताया कि वह ठोस प्रमाण के साथ चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहे. विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य के गड़बड़ियों को उजागर करने का भी दावा किया. उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन द्वारा पहले तो उन्हें समहणालय के समक्ष आंदोलन करने की अनुमति नहीं दी गयी और बाद में तीनमुहानी पर आंदोलन के बारहवें दिन तक भी जिला प्रशासन द्वारा इन आंदोलनकारी के लिए न तो सुरक्षा और ना ही स्वास्थ्य आदि के देखभाल की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन के नीचे से ऊपर तक के सभी अधिकारी हम जैसे आम लोगों के द्वारा दिये गये टैक्स से ही वेतन प्राप्त करते हैं. उसके बाद भी उनके दिल में इन लोगों के लिए तनिक भी संवेदनशीलता नहीं है. आंदोलन में पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष शिव शंकर महतो, एनएसयूआइ के परविंदर मेहता, अकबर खान, रामकृष्ण सिंह, अशोक पांडे, मुश्ताक अहमद, आनंदी कुमार, कृषनंदन वर्मा, लखन महतो, राहुल कुमार चौधरी आदि शामिल रहे. आंदोलन को धार देने के लिए बड़ी संख्या में पार्टी के वरीय नेताओं का भी दौरा करने का सिलसिला जारी है. दिल्ली, पटना और कई अन्य राज्यों के पार्टी नेता लगातार इस आंदोलन का नैतिक समर्थन कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है